Best Hollywood Animated Movies In Hindi Dubbed: हॉलीवुड की ऐसी फिल्में जिन्हें आप मरते दम तक याद रखेंगे।
Top 10 Best Hollywood Animated Movies
यदि आप जानना चाहते है कि कौन सी एनिमेटेड मूवी आपको देखनी या अपने बच्चो को दिखानी चाहिए, तो आप एक दम सही जागर पर आए हैं आज मैं आपको कुछ ऐसी बेहतरीन हॉलीवुड कार्टून फिल्मो के बारे में बताऊंगा. जिन पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. यह वो फिल्मे जिन्होंने पूरे विश्व में सबसे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया हैं इन एनिमेटेड फिल्मो को कहानी को देखने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा और इनको एक बार तो देखना ही चाहिए। एलिवेटेड मूवीस में एक ऐसा अनोखा जादू होता है जिसे हम चाहकर भी भूला नहीं सकते हैं. यह हर किसी का दिल जीत लेती है. Top 10 Best Hollywood animated movies
Kung Fu Panda 2 movie 2011
कुंग फु पांडा फिल्म के अब तक तीन पार्ट्स बन चुके है और तीनो के तीनो पार्ट्स सुपरहिट रहे है, पर इन तीनो में से मेरा पसंदीदा पार्ट कुंग फु पांडा 2 है, जो 2011 में रिलीज़ हुआ था. जिसमे लॉर्ड शेन (Lord Shen) भयंकर इरादों के साथ चाइना में वापस लोट आता हैं और वह एक एक करके सभी मास्टर्स पर हमला करने लगता है उसका इरादा सिर्फ चाइना को बर्बाद करना नहीं होता है, बल्कि उससे भी कही ज्यादा खतरनाक होता हैं फिल्म में गॉंगमेन सिटी को बहुत ही सुंदर तरह से डिज़ाइनकिया गया हैं हर चीज़ पर बारीकी से काम किया गया हैं. फिल्म के डायरेक्टर की हम सभी को प्रशंसा करनी चाहिए, क्योकि उनकी बदौलत दिमाग को हिला देने वाले जो पो और शेन के ट्विस्ट डाले है, वह गजब के हैं. आपको कुंग फु पांडा 2 एक बार तो अपने परिवार के साथ देखना चाहिए।
Kung Fu Panda 2 Movie Trailer
Video Sourced By hollywoodstreams
Moana 2016
मोआना एक फैंटसी और एडवेंचर पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म हैं. डिज्नी ने मोआना के माध्यम से एक अगल ही तरह के संस्कृति को कार्टून फिल्म के रूप में प्रदर्शित किया है, जो पुराने लोगों दिलचस्प इतिहास को दर्शाता है और यह भी बताता है, कि उन्होंने अपना जीवन कैसे जिया था। इस फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी के साथ साथ मॉन्स्टर्स भी देखने को मिलेंगे। यह एक फुल ऑन एक्शन धमाका फिल्म हैं.
Moana Movie Trailer
Video Sourced By Walt Disney Animation Studios
ALSO READ MY THESE HINDI POSTS
Best Hollywood Animated Movies
Incredibles Movie 2004
इंक्रेडिबल्स हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जिसमें आपको भरपूर एक्शन और गजब की फैमिली देखने को मिलेगी। इंक्रेडिबल्स 2004 में रिलीज हुई थी इस फिल्म को Brad Bird ने डायरेक्ट किया था। इंक्रेडिबल्स की कहानी की शुरुआत एक परिवार से होती है,
जोकि साधारण परिवारों की तरह लगती है पर नहीं हैं। यह परिवार अपनी शक्तियों का इस्तेमाल बुरे लोगो से लड़ने में तो करते ही हैं और यह भी दिखते है की साथ मिलकर किसी भी काम को एक परिवार की तरह कैसे करना चाहिए।
इस फिल्म की कहानी जितनी सुनने में बढ़िया लगती है उतनी ही बढ़िया इस फिल्म की कॉमेडी और एक्शन भी है। जब आप इसके एक्शन और कॉमेडी सिंस देखोगे तो आपको इतना मजा आएगा कि आप अपने पूरे दिन भर की थकान भूल जाओगे। इस फिल्म के अभी तक 2 पाठ बने हैं एक पाठ 2004 में रिलीज हुआ था, तो दूसरा पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था आपको यह दोनों पार्टस जरूर देखनी चाहिए।
Incredibles Movie Trailer
Video Sourced By Animation Trailers
Toy Story 1995
टॉय स्टोरी दुनिया की पहली फीचर लेंथ फिल्म थी, जिसे 1995 में कंप्यूटर की मदद से बनाया गया था और यह फिल्म को दुनिया भर में बहुत ज्यादा हिट हुई थीं। टॉय स्टोरी हमें अपनी जिंदगी के उन सुनहरे पलों में ले जाती है, जब हम बच्चे थे और अपने खिलौनों के संग खेलते और समय बिताते थें। कभी आपने सोचा है कि आपके खिलौने के भी जज्बात हो सकती हैं जैसे आपके मन में उन खिलौनों के लिए थीं। इसी चीज को टॉय स्टोरी में दिखाया गया है कि आपके मनपसंद खिलौने की भावनाएं आपके लिए क्या हैं? टॉय स्टोरी की अब तक 4 पार्ट बनी है और चारों के चारों पाठ सुपरहिट रहे हैं कोई भी फ्लॉप नहीं हुआ है। मैं आपसे सिर्फ यही कहूंगा कि आपको इस कमाल की फिल्म को जिंदगी में एक बार तो जरूर देखना चाहिए।
Toy Story Movie Trailer
Video Sourced By Movieclips Classic Trailers
Zootopia 2016
हमारी इस लिस्ट की नंबर वन आखिरी फिल्म है जूटोपिया। जूटोपिया 2016 में रिलीज हुई थी और इसे Byron Howard और Rich Moore ने मिलकर डायरेक्ट किया था। जूटोपिया ने एनिमेटेड मूवी को एक ऐसा नया लेवल दिया था, जिसकी तारीफ नहीं की जा सकती। फिल्म की जितनी बढ़िया कहानी थी उससे कई लाखों गुना बढ़िया विजुअल इफैक्ट्स थे। फिल्म में ऐसी ऐसी चीजें दिखाई गई है जो मैंने पहले कभी किसी भी फिल्म में नहीं देखे थे।
डिजनी ने इस फिल्म को बनाने के लिए डेढ़ सौ मिलियन डॉलर्स खर्च किए थे, बॉक्स ऑफिस पर वन मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। यह फिल्म आपको एक अलग ही दुनिया में ली जाएगी और आप बताई नहीं पाएंगे की असली क्या है, नकली क्या है? मैं आपसे सिर्फ यही कहूंगा कि आपको भी जूटोपिया को लाइफ में एक बार जरूर देखनी चाहिए। जूटोपिया के जैसी खुबसूरत और गजब की फिल्मे में रोज रोज नहीं बनती हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी यह Best Hollywood animated movies की लिस्ट जरूर पसंद आई होगी।
Zootopia Movie Trailer
Video Sourced By Walt Disney Animation Studios
Top Best Animated Movies In Hindi Dubbed
Monsters, Inc.
2001 में रिलीज़ हुई मॉन्स्टर्स इंक हॉलीवुड की टोपेस्ट मूवीज में से एक हैं। जिसे Chief creative officer of Pixar कंपनी के Pete Docter ने डायरेक्ट किया था. कहानी: Monster World में Monsters Incorporated दुनिआ की सबसे डरावनी फैक्ट्री हैं Monsters की यह दुनिआ मानव बच्चों की चीख से ऊर्जा को संचालित करके चलती हैं. पर Monsters बच्चो को डराने की जगह खुद ही डरते फिरते रहते है और एक दिन उनकी दुनिया में एक इंसानी बच्ची आ जाती हैं जिसके बाद उन सब की हालत खराब हो जाती हैं वे जहा जहा जाते है वह लड़की उनके पीछे पीछे आ जाती हैं. Monsters Inc में कॉमेडी और एक्शन सीन्स की कमी बिलकुल नहीं हैं. य एक अद्भुत कॉमेडी वाली फिल्म हैं. इसे आप Disney Hotstar पर हिंदी में देख सकते हैं.
Movie Trailer
Video Sourced By Movieclips Classic Trailers
Madagascar.
मडागास्कर हॉलीवुड की अफ्रीकन सफारी पर बनी एक एनिमेटेड मूवी हैं। जिसे Tom McGrath और Eric Darnell ने मिलकर फिल्म का निर्देश किया था. New York के Central Park Zoo में Marty जो एक Zebra हैं. वह अपना 10 बर्थडे सेलिब्रेट करती है, पर वह अंदर से काफी दुखी होती है, क्योकि वह अपने असली घर यानी जंगल जाना चाहती है. Alex जो एक Lion है उससे Marty का दुःख नहीं देखा जाता, Alex दूसरे जानवरो के साथ मिलकर Zoo से बचकर निकलने का रास्ता बना लेता हैं. पर इस सफर में उनके साथ बहुत सी दिलचस्प हादसे होते हैं. Madagascar 2005 की बेस्ट एनिमेटेड कॉमेडी मूवीज में से एक हैं. इसे भी आप ऑनलाइन हिंदी में देख सकते हैं.
Movie Trailer
Video Sourced By Movieclips Classic Trailers
Frozen 2
Disney ने पिछले साल Frozen 2 को दुनियाभर के सिनेमाओ में रिलीज़ किया था. रिलीज़ होने बाद इस फिल्म ने पुरे विश्व के सभी सिनेमाघरों में आग लगा दी थी. इस फिल्म की Storyline और Visuals इतने mindblowing थे कि Frozen 2 ने 150 मिलियन डॉलर्स की कमाई Global Box Office पर की. कहानी दो बहनो की हैं. जिनके साम्राज्य पर एक अनजान शक्ति के हमले के कारण सब कुछ तहस महस हो जाता है. जिसके बाद वे दोनों बहने अपने दोस्तों के साथ उन शक्तियों को के हमला करने के कारण को जानने के लिए सफर पर निकल पड़ती हैं. फ्रोज़न 2 action और adventure पर आधारित एक गजब की एनिमेटेड फिल्म हैं. इसे भी आप Disney Hotstar पर हिंदी में देख सकते हैं.
Movie Trailer
Video Sourced By Walt Disney Animation Studios
Lion King.
1994 में आई The Lion King पुरे विश्व की One of the best एनिमेटेड मूवीज में से एक हैं. उस समय इस फिल्म को Rob Minkoff और Roger Allers ने एक साथ डायरेक्ट किया था. कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प और इमोशनल भी हैं. Scar जंगल के राजा Mufasa का भाई होता हैं Scar को Mufasa के बनाए हुए नियमों से काफी चिढ़ता था और वह जंगल का अगला राजा बनना चाहता था पर Scar जानता था कि Mufasa और उनके बेटे Simba के होते हुए वह कभी राजा नहीं बन सकता था. इसलिए Scar ने एक खतरनाक योजना बनाई जिससे वह राजा बन सके. The Lion King music और action adventure पर आधारित एनिमेटेड फिल्म हैं. द लायन किंग 1994 हिंदी में Disney Plus Hotstar पर उपलब्ध हैं. आप इस फिल्म को Live-Action में भी देख सकते हैं.
Movie Trailer
Video Sourced By Disney Plus
The Little Mermaid
The Little Mermaid 1989 रिलीज़ हुई Walt Disney Pictures एक ओर कमाल की कहानी वाली फिल्म हैं, जिसे Ron Clements, John Musker ने बनाया था. यह 90 मिनट्स की family और adventures फिल्म हैं. फील में Ariel नाम की एक बहुत ही सुंदर सी Mermaid होती है, जिसे एक इंसानी दुनिया में रहने वाले राजकुमार से प्यार हो जाता हैं. पर उसके Mermaid होने के कारण Ariel को राजकुमार से अपनी असलियत छुपाने के लिए समुद्री चुड़ैल Eric से मदद लेती हैं, पर Ariel एक बात से अनजान होती है जिसके कारण Mermaid Ariel उस समुद्री चुड़ैल Eric के जाल में फस जाती हैं. यह फिल्म भी Disney Plus Hotstar पर आसानी से आप हिंदी में देख सकते हैं.
Movie Trailer
Video Sourced By Walt Disney Animation Studios
Please Share Best Hollywood Animated Movies with your friends