Dolittle Review In Hindi: Avengers Endgame के बाद Robert Downey, Jr. (Iron Man) की पहली फ़िल्म।
Dolittle Review In Hindi: हॉलीवुड दुनिया में सबसे खतरनाक CGI effects और दिमाग को हिला देने वाली कहानियों पर फिल्म बनाने वाली film industry हैं। जो ऐसी ऐसी फिल्में बनाते हैं जिनको देखकर दिल कभी भरता नहीं हैं। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है ठीक उसी तरह से हॉलीवुड film industry में भी visual effects को इतना आगे बढ़ा दिया है जिसके कारण आज हमें असली और नकली चीजों में अंतर ही पता नहीं चलता हैं। एक ऐसी ही फिल्म हॉलीवुड इस साल लेकर आया है डोलिटल।
Also, Read These Posts
डोलिटल एक ड्रामा और रोमांच पर आधारित एक फिल्म है, जिसे Stephen Gaghan ने डायरेक्ट किया हैं डोलिटल 17 जनवरी को भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की गई हैं। फिल्म में Avengers Endgame movie में काम कर चुके Robert Downey Jr, Tom Holland और मशहूर सिंगर Selena Gomez काम किया है।
Dolittle story in Hindi
Dolittle फिल्म की कहानी की शुरुआत जानवरों से बात करने वाले एक Doctor से शुरू होती है जिनका नाम है डॉक्टर डोलिटल। जिनको एक दिन इंग्लैंड की महारानी अपने महल में बुलाती है जब उनकी तबीयत बिगड़ी हुई होती है, तो वह डॉक्टर डोलिटल से एक खास तरीके की दवाई की खोज करने के लिए विनती करती हैं। महारानी की तबीयत को खराब देखकर डॉक्टर डोलिटल उस दवाई की खोज के लिए अपने जानवर दोस्तों के साथ सफर पर चले जाते हैं। उनका यह सफर बहुत ही अनोखा और रोमांच से भरा होता है सफर में उनके साथ ऐसी ऐसी चीजें होती है, जो आपको फिल्म से अलग होने नहीं देती हैं.
My Thought Movie (मेरे विचार)
फिल्म की कहानी में वैसे तो कुछ खास दम नहीं है यह बिल्कुल एक आम सी कहानी है, कुछ भी नयापन नहीं हैं। Robert Downey Jr की एक्टिंग में बहुत सारी कमियां है वह इस फिल्म से उतना जुड नहीं पाए जितना वह अपनी पहले की फिल्मों से जुड़े हुए थें। कॉमेडी से शायद ही आपको हंसी आए, क्योंकि कॉमेडी पर भी कुछ बढ़िया तरीके से काम नहीं किया गया हैं। कई जगहों पर तो बहुत ही बचकाने तरीके से हँसाने की कोशिश की गई है, पर मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि डोलिटल के CGI इफेक्ट्स को बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाया गया है उन्होंने ऐसे बनाया है कि आपको असली और नकली में फर्क पता ही नहीं चले। आशा करता हूँ कि आपको मेरा Dolittle Review In Hindi पसन्द आया होगा।
Dolittle Trailer In Hindi
Video Sourced By Universal Pictures India
Dolittle Trailer In english
Video Sourced By Universal Pictures