Fantasy Island Review Hindi: हॉलीवुड की एक ओर रहस्य और कल्पनाओ से भरी फिल्म हुई फ्लोप।
Fantasy Island Review Hindi: Jeff Wadlow एक ऐसे फिल्म निर्देशक है, जो डरावनी और काल्पनिक कहानियों पर फिल्में बनाकर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करते रहते है, पर उनकी फिल्मे ज्यादातर दर्शकों को पसंद नहीं आती हैं। कुछ ऐसा ही साल 2020 में हुआ है, Jeff Wadlow के निर्देश में बनी फेंटेसी आइसलैंड एक रहस्य और कल्पना पर आधारित फिल्म है जो 14 फरवरी को भारत में रिलीज हुई। इस फिल्म में Lucy Hale, Maggie Q, Michael Peña, Portia Doubleday, और कई दूसरे एक्टर्स ने काम किया है।
फिल्म (Fantasy Island Review In Hindi)
Fantasy Island फिल्म की कहानी अमेरिका में बने टीवी शो (TV Show) Fantasy Island पर आधारित हैं, जो साल 1977 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म की कहानी वैसी ही है जैसे उस टीवी शो (TV Show) की थी। Mr. Roarke कुछ खास भाग्यशाली मेहमानों को अपने आईलैंड पर आने के लिए न्योता भेजते हैं और जब वे लोग उस आईलैंड पर आते हैं तो वह उनसे कहते हैं, कि वह अपने मेहमानों की सारे कल्पनाओं को अपने रिसोर्ट में पूरा करेंगे।
Also, Read My These Posts In Hindi
Bad Boys For Life Review Hindi
शुरुआत में उन सभी को बहुत ही मजा आ रहा था, और एक एक करके उनकी सारी कल्पनाओं को पूरा किया जाए जा रहा था, पर कुछ ही समय के बाद, उनके सपने एक डरावने सपने में बदलने लगे, आईलैंड पर ऐसी ऐसी अजीबोगरीब चीजें होने लगी, जो उन सभी की कल्पना से बहुत ही दूर थी। वे जिस आइसलैंड पर मौज मस्ती करने आए थे, वही आईलैंड उनकी मौत बन चूका था।
Movie (Fantasy Island Review Hindi)
फिल्म की कहानी जितनी सुनने में अच्छी लगती है उतनी बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, फिल्म के राइटर्स की टीम ने कहानी पर कुछ खास काम नहीं किया है और फिल्म के डरावने सींस आपको बिल्कुल भी डरा नहीं सकते हैं। मेलानी (Played By Lucy Hale) अपने कोलेज की एक बदमाश लड़की से बदला लेना चाहती है और जब उस बदमाश लड़की को उसी की आंखों के सामने एक कमरे में तड़पाया जाएं जा रहा था तो वो सीन देखकर मुझे जरा सा भी डर नहीं लगा। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में जितने भी डरावने सींस दिखाएं गए है, उनमें कुछ खास मजा नहीं हैं। अगर मैं अब एक्टिंग की बात करूं तो वो भी फिल्म की तरह है। किसी भी एक्टर ने अपने रोल को सही ढंग से नहीं निभाया हैं।
Fantasy Island Movie Trailer
Video Sourced By Sony Pictures Entertainment
Fantasy Island Movie All Clips & Trailer
Video Sourced By KinoCheck International
Please Share Fantasy Island Review Hindi On Your Social Media