Love Story In Hindi – स्कूल टाइम लव स्टोरी हिंदी में
Love Story In Hindi: प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होती है यह एक ऐसा एहसास होता है जिसे हम चाहकर भी भुला नहीं सकते हैं अगर किसी व्यक्ति को उसका सच्चा प्यार मिल जाए, तो उस शख्स को उसका मुकम्मल जहां मिल जाता है, पर इस दुनिया में कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं, जिनको यह मुकम्मल जहां मिलने के बाद भी, नहीं मिलता है। आज मैं आपके लिए एक ऐसे ही अनोखी Love Story in Hindi
Starting of School Time Love Story in Hindi
इस प्यार की कहानी की शुरुआत मुंबई से होती है, जिसे सपनों का शहर भी कहते हैं। इसी सपनों के शहर में एक लड़की रहती थी जिसका नाम अनामिका था। अनामिका बहुत ही अमीर घराने की इकलौती लड़की थी, 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी, उसके पिता बैंक में काम करते थे, उसकी मम्मी टीचर थी, घर में पैसों की कोई कमी नहीं थी। अनामिका के पास इस दुनिया के सारे सुख थे, वह जो चाहती थी, उसे पा लिया करती थी।
Who Is Gaurav? (Love Story in Hindi)
अनामिका बहुत ही खुश मिजाज लड़कियों में से थी वह अपने दिल की सारी बातें अपने स्कूल के दोस्तों के साथ हमेशा शेयर करती थी, पर अनामिका के दिल में ऐसा गहरा राज दबा हुआ था, जो उसके पहले प्यार से जुड़ा हुआ था और वह चाह कर भी किसी को नहीं बता सकती थी। अपने स्कूल के आखिरी दिनों में अनामिका हमेशा की तरह अपनी साइकिल पर स्कूल से घर जा रहे थे, तभी अचानक से अनामिका ने सड़क पर गौरव को देखती है, उसे देख कर वह बहुत खुश हो जाती है और सीधा जाकर उससे गले मिलती है और गौरव भी अनामिका से मिलकर बहुत खुश होता है। अनामिका को गौरव के वापस आने से इतनी खुश हुई, कि वह उसे किसी से ईज्हार भी नहीं कर सकती थी।
Does Gaurav like Anamika?
गौरव अनामिका 4 साल बड़ा था। जब अनामिका दसवीं में आई थी, तभी गौरव ने 12वीं पास करके अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चला गया था। अब जब गौरव अमेरिका से वापस आ गया था, तो अनामिका को ऐसा लग रहा था कि अब वह अपने प्यार का इजहार कर देगी और गौरव भी उसे खुशी-खुशी अपना लेगा। अपने बोर्ड की परीक्षा देने के बाद अनामिका ने अपनी गर्मियों की सारी छुट्टियां गौरव के साथ बिताने लगी। गौरव को अनामिका के साथ समय बिताने में बहुत आनंद आ रहा था। वे दोनों रोज घूमने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाते थे। एक दिन जब गौरव अनामिका के घर मे बैठा था तो मौका पाकर अनामिका ने गौरव से अपने दिल की बात कह दी। वह बात सुनकर गौरव चौक गया, कि अनामिका उससे प्यार करती है।
Anamika & Gaurav talk.
गौरव: तुम क्या कह रही हो, यह नहीं हो सकता।
अनामिका: ऐसा क्यों कह रहे हो, यह क्यों नहीं हो सकता है?
गौरव: क्योंकि तुम भी अच्छी तरीके से जानते हो, कि हम दोनों कौन हैं।
अनामिका: हां, तो क्या हुआ।
गौरव: तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है, यह गलत है।
अनामिका: मेरा दिमाग खराब नहीं है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है।
गौरव: तुम जानती हो कि तुम्हारे पापा मेरे से कितनी नफरत करते हैं, फिर भी तुम ऐसी नादानी कैसे कर सकती हो।
अनामिका: मैं सब जानती हूं पर फिर भी तुम्हें दिल दे चुकी हूं, चाह कुछ भी हो। मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं तुम्हारे संग जीना चाहती हूं, तुम्हारी ही बन के रहना चाहती हूं।
Talk Continue:
गौरव: समझ जाओ, अनामिका यह तुम्हारे लिए भी अच्छा होगा। वरना तुम जानती हो कि तुम्हारे संग क्या-क्या हो सकता है।
अनामिका: मेरे संग जो होगा, मुझे उसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है.
गौरव: मैं भी तुझ से उतनी ही मोहब्बत करता हूं, जितना कि तू करती है मुझे से,
अनामिका: आई लव यू गौरव, मुझे कोई संदेह नहीं है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमारा प्यार का यह रिश्ता सभी रिश्तो से अलग है।
गौरव: आई लव यू टू अनामिका, मैं भी तुमको बचपन से ही चाहता हूं पर डरता था तुमसे कहने में,
(School Time Love Story in Hindi)
अनामिका और गौरव ने अपने अपने दिलों की feeling को लफ्ज़ों से इजहार करके। एक दूसरे को kiss किया, यह उनकी जिंदगी का पहला kiss था। उसके कुछ दिनों बाद अनामिका ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया और गौरव भी उसी के कॉलेज के पास की एक कंपनी में काम करने लग गया, ताकि वह अनामिका से सुबह शाम मिल सके। हर बार की तरह इस बार भी एक बहुत खतरनाक तूफान आया जिसने उस खूबसूरत मोहब्बत के जहां को लाल रंग की स्याही से अन्त कर दिया। अपने लाल रंग की स्याही से दोनों ने एक ही चीज लिखी।
“जीके ना ही सही पर मौत को गले लगा कर हम पा लेंगे मुकम्मल जहां, उसे की ख्वाहिश करते हैं हम और जो हमारे संग हुआ ईश्वर उसे किसी ओर के संग ना होने दें। जितना कम समय हमने बताया एक संग, उससे ज्यादा समय हम बिताएंगे उस मुकम्मल जहां में। अब वह मेरे साथ हूं मैं उसके अब हमको कोई एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता।”
मुझे आपको कुछ ओर समझाने की जरूरत नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप समझ गए होंगे कि उनके साथ क्या हुआ होगा?, किसने किया?, कैसे हुआ? सच्ची मोहब्बत करने वालों को हमेशा मोत ही मिलती है कुछ नहीं,
Also, Read My Hindi Article
Love Quotes In Hindi
Video Sourced By Movies and Inspiration
Love Quotes In Hindi
Video Sourced By Movies and Inspiration
English Love and Romantic Quotes
Video Sourced By Movies and Inspiration
Short Inspirational and Motivational Quotes
Video Sourced By Movies and Inspiration
Sad Love Quotes In 2020
Video Sourced By Movies and Inspiration
Alexandra Daddario Movies In Hindi
Video Sourced By Movies and Inspiration
Latest Upcoming Animated Movies In 2020
Video Sourced By Movies and Inspiration
Nice and Beautiful Love Story in hindi
Thank you