Poco X2 Review Hindi: पोको बैंड का पहला स्मार्टफोन Poco X2 भारत में लॉन्च हुआ।
Poco X2 Review Hindi
पोको ने Xiaomi से अलग होने के बाद अपना पहला स्मार्टफोन पोको एक्स2 को भारत में कर लॉन्च दिया हैं। पोको ने पोको एक्स2 (Poco X2) फोन को 4 फरवरी को भारत में उतारा है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है, जो लोग 20000 की कीमत में बहुत सारे फीचर्स की तलाश कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन कई अलग अलग विलियम्स में उपलब्ध हैं। इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम, 3 अलग-अलग इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB, 256GB, और 3 अलग-अलग कलर्स अटलांटिक ब्लू, फिनिक्स रैड, मैट्रिक्स पर्पल में है और दूसरा वैरीअंट 8GB रैम, 256GB की इंटरनल स्टोरेज और तीन अलग-अलग कलर्स अटलांटिक ब्लू, फिनिक्स रैड, मैट्रिक्स पर्पल में हैं।
POCO X2 Design
पोको x2 का डिजाइन देखने में बहुत ही प्रीमियम लगता है और यह पकड़ने में भी बहुत अच्छा लगता है अगर मैं इस फोन के Screen की बात करूं तो इस फोन में 6.67 inches (16.94 cm) का फुल एचडी 120Hz रिफ्रेशिंग रेट डिस्पले (Full HD Display) है और X2 पर Gorilla Glass 5 की स्क्रीन प्रोटेक्शन दी गई है, जो आपके गेम खेलने और मूवी देखने के एक्सपीरियंस को बढ़ा देगा।
Camera
फोन के बैक में चार 64MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरे और दो फ्रंट 20MP +2MP में कैमरे शामिल हैं। जिससे आप हाई डेफिनेशन में फोटोस और वीडियोस ले सकते हैं कैमरे में आपको एक से बढ़कर एक पिक्चर देखने को मिल जाएंगे। इस फोन का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स को बहुत पसंद आएगा क्योंकि आप इससे बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते हैं और पोट्रेट मॉड भी सेटिंग कर सकते हैं।
Battery Life And Charger
Poco x2 में 4500mh की बैटरी लाइफ दी गई है, जो एक पूरा दिन चल सकती है वो भी बिना किसी दिक्कत के और फोन की चार्जिंग के बारे में बताओ तो X2 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है एक रिपोर्ट के अनुसार x2 आधे घंटे में 50% तक बैटरी को चार्ज कर सकता है।
Processor
फोन में स्नैप ड्रैगन 730G का प्रोसेसर है जिससे फोन में आप बहु कार्यण (multi tasking – मल्टी टास्किंग) बेहद आसानी से कर सकते है और इसमें मैंने कहीं देर तक हाई ग्राफिक की सेटिंग करके गेम्स खेली और कोई भी गेम एक बार भी नहीं अटकी और इतना ही नहीं मैंने इस फोन में कई दूसरे काम भी किए प्रीति को यह फोन एक बार भी हैंग नहीं हुआ और ना ही फोन स्लो हुआ।
Unlock Features
फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है पर इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर इसके पावर बटन में दिया गया है जिसके कारण फोन जल्दी से अनलॉक नहीं होता है पर ₹15000 से ₹20000 की रेंज में यह एक बेस्ट बजट स्माटफोन है जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल जाते हैं।
Also, Read My These Articles
Top Super amazing Indian Web Series
POCO India product launch
Video Sourced By Poco India
POCO X2 First Look
Video Sourced By Poco India
Please Share Poco X2 Review Hindi On Your Social Media.