Thappad Review Hindi: Taapsee and Pavail की फिल्म थप्पड़ एक बार तो देखनी बनती है।
Thappad Review Hindi: Taapsee Pannu बोलीवुड की फेमस एक्ट्रेसो में से एक है, जिन्होंने बोलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के संग काम किया है। इसी हफ्ते उनकी नई फिल्म थप्पड़ (Thappad Movie
Story Of Thappad Movie
थप्पड़ (Thappad) घरेलू हिंसाओ (Domestic violence) पर आधारित फिल्म हैं। फिल्म की कहानी की शुरुआत एक नए शादीशुदा जोड़े की हैं। जहां अमृता अपने पति से बेहतर मोहब्बत करतीं और अपने पति की हर जरूरत को पूरा करने में लगी रहती है वहीं दूसरी ओर विक्रम भी अमृता को बहुत प्यार करता हुआ दिखलाया गया है दोनों एक-दूसरे की भावनाओ का पूरा सम्मान करते हैं। अमृता की जिंदगी में सब कुछ बढ़िया ही चल रहा था कि एक दिन उसकी जिंदगी अचानक से बदल जाती है, जब उसका पति एक पार्टी में कई लोगों के बीच में अमृता को थप्पड़ मार देता है। जिससे अमृता की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंचती है और वह अपने पति से अलग होकर अपनी मां के घर रहने चली जाती है। इतना ही नहीं बल्कि वह विक्रम के खिलाफ केस भी कर देती हैं।
My Thought About Movie
Thappad Review Hindi: तापसी की यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों से काफी अलग है उन्होंने जिस तरीके की एक्टिंग की है वह वाकई ही काबिले तारीफ है। Pavail Gulati जोकि थप्पड़ में Taapsee के पति का किरदार निभा रहे है Pavail ने भी अपने एक्टिंग के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया है। फिल्म की जितनी भी तारीफ की जाए कम है क्योंकि फिल्म में डायरेक्शन, एक्टिंग, स्टोरी, बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर हर चीज पर बहुत ही सही ढंग से काम किया गया हैं। यह एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट फिल्म है, इसको देखने से आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी। मेरे ख्याल से तो आपको थप्पड़ फिल्म को एक बार तो जरूर देखना चाहिए, क्योंकि इस तरीके के सब्जेक्ट पर फिल्में रोज-रोज नहीं बनती है। आशा करता हूं, कि आपको Thappad Review Hindi पसंद आया होगा।
Also Read My These Hindi Review
Poco X2 Smartphone Review Hindi
Knives Out Movie Review in Hindi
Best Hollywood Animated Movies
Thappad Movie Trailer
Video Sourced By T-Series
Please Share Thappad Review Hindi On Your Social Media.