Too Hot to Handle Review Hindi: नेटफ्लिक्स (Netflix) ने रिलीज़ किया अपना नया डेटिंग गेम शो।
Too Hot to Handle Review Hindi: यह नेटफ्लिक्स (Netflix) का एक रियलिटी डेटिंग गेम शो है, जिसे 17 अप्रैल को पूरी दुनिया में लांच कर दिया गया हैं। इसके कुल 8 एपिसोड्स बने है, जिसे Fremantle कंपनी ने बनाया हैं। यह एक रियलिटी रोमांस, और सेक्स ड्रामा पर आधारी टीवी शो हैं। जो भेहद ही कमाल का एक्सपीरिएंस कराता हैं। To Hot To Handle
रियलिटी डेटिंग गेम शो (Too Hot To Handle)
जैसे लव इज ब्लाइंड में पार्टनर्स एक दूसरे को देख नहीं सकते थे, पर इसमें उसका उल्टादिखाया गया है, 10 लोगो को एक आइलैंड पर बुलाकर एक आलीशान रिसोर्ट में रखा जाता हैं और उनसे बात करने के लिए रिसोर्ट में वर्चुअल असिस्टेंट लाना (virtual assistant) होती है, जो उन्हें गेम के नियमो को समझाती है, कि वे एक दूसरे को देख सकते है, पर उन्हें यौन संपर्क में संलग्न (Sex) होने की अनुमति नहीं होती हैं। यह इस शो का सबसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला नियम होता हैं. जो सभी प्रतियोगी को ना चाहते हुए भी मानने पड़ता हैं। शायद आपको यह सुनने में अजीब लग रहा होगा, पर यह कही ज्यादा इंटरस्टिंग और चैल्लेंजिंग हैं, क्योकि इस गेम को जीतने वाले प्रतियोगी को 100000 डॉलर का ईनाम मिलेगा।
My Thought About Too Hot To Handle Review Hindi
हर रियलिटी शो की तरह नेटफ्लिक्स के Too Hot To handle में भी बहुत धमाल हैं जो किसी को भी शो को देखने के लिए दीवाना बना सकता हैं। Too Hot To Handle रियलिटी शो में हर एपिसोड में कमाल के रोमांचक ट्विस्ट है जो आपको खूब हसायेंगे और आपकी एक्साइटमेन्ट को बढ़ाते रहेंगे। वैसे यह ट्विस्ट सुनने में काफी अतरंगी से लगते है परन्तु इनमे बहुत मजा हैं। मैं इस रियलिटी शो के बारे में यही कहना चाहूंगा कि लव इज ब्लाइंड शो से खूब अच्छा हैं शायद आपको यह बात पसंद नहीं आएगा कि टू हॉट टू हैंडल शो हिंदी में उपलब्ध नहीं है, पर फिर भी आप सभी को इसको एक बार तो जरूर देखना चाहिए। Click Here
प्रतियोगी (Contestant)
- Chloe Veitch – United Kingdom
- Francesca Farago – Canada
- Haley Cureton – United States
- Harry Jowsey – Australia
- David Birtwistle – United Kingdom
- Kelechi ‘Kelz’ Dyke – London
- Matthew Smith – United States
- Nicole O’Brien – Ireland
- Ronda Paul – United Stated
- Sharron Townsend – United Stated
Netflix Too Hot To Handle Official Trailer
Video Sourced By Netflix
Also, Read My These Hindi Articles
Money Heist Season 4 Review In Hindi